रामनगर:जहां एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है. जिसके तहत कार्यकर्ता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम कर तेजी से लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. इसी के तहत एक कार्यक्रम रामनगर के चोरपानी में भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्गों को पार्टी के साथ जोड़ा गया.
2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आप
आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
पढ़ें:एक्शन में मुख्य सचिव, लंबे समय से सचिवालय में जमे अधिकारियों का ट्रांसफर
आम आदमी पार्टी के क्षेत्र प्रभारी शिशुपाल रावत ने कहा कि पार्टी का रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कारवां बढ़ता जा रहा है. उन्होंने गोपाल दत्त नैलवाल जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के पीएस रहे हैं, उनके साथ उत्तराखंड जागृति मंच के सभी सदस्यों और कई महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस अवसर पर कुमाऊं के संगठन सचिव अमित जोशी, आप नेता शिशुपाल रावत, रामनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गिरीश सत्यवली और एडवोकेट जगतपाल सिंह रावत उपस्थित रहे.