उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने की युवती का मोबाइल छीनने की कोशिश, विरोध करने पर नहर में फेंका - Haldwani Crime News

पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई घटना से लोगों में खास आक्रोश है. बीते देर रात गुस्साए स्थानीय लोग चौकी पहुंचे और युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

Haldwani Police Action
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 13, 2021, 12:14 PM IST

हल्द्वानी:ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी अंतर्गत देर शाम ड्यूटी से लौट रही एक युवती से एक युवक ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. जिसके बाद युवती ने विरोध किया तो युवक ने युवती को धक्का देकर नहर में गिरा दिया. युवती नहर के काफी दूर तक बहती चली गई. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने युवती को नहर से निकाला. वहीं पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि देवलचौड़ खाम में रहने वाली युवती किराए में रहती है और रुद्रपुर स्थित सिडकुल में ड्यूटी से लौट रही थी. तभी देवलचौड़ हाई स्कूल के पास एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर युवक ने युवती को धक्का देकर नहर में गिरा दिया.युवती नहर के काफी दूर तक बहती चली गई. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने युवती को नहर से निकाला. वहीं पुलिस पूरे मामले में युवक की तलाश में जुटी हुई.

पढ़ें-हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, जानिए स्नान का महत्व

पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई घटना से लोगों में खास आक्रोश है. बीते देर रात गुस्साए स्थानीय लोग चौकी पहुंचे और युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. वहीं नहर में गिरने से युवती को मामूली चोटें आईं हैं. युवती के तहरीर पर चौकी पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है. चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं लोगों का कहना है कि देवलचौड़ क्षेत्र में नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है और नशेड़ी आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details