उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मामूली विवाद में युवक पर चला दी गोली, स्थिति नाजुक - बिंदुखत्ता में गोली चली

मामूली विवाद में युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी. युवक के सिर पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Bindukhatta Firing
बिंदुखत्ता में फायरिंग

By

Published : Sep 2, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 11:30 AM IST

हल्द्वानी: बिंदुखत्ता हाट कालिका मंदिर के पास बीते देर रात मामूली विवाद पर युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक के सिर पर गोली लग गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बिंदुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर निवासी धीरज पांडे कालिका मंदिर के पास गया हुआ था. इस दौरान धीरज पांडे और युवक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर युवक ने धीरज पांडे पर फायरिंग कर दी. गोली धीरज पांडे के सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने धीरज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें:ग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि हमला किस कारण से किया गया, उसकी जांच की जा रही है. हमलावर अभी फरार चल रहा है. युवक की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित की तरफ से तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details