उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

haldwani news
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 10, 2021, 12:38 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गिनती के पास अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक (Morning walk) पर निकले एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

बताया जा रहा है कि लालकुआं वार्ड नंबर तीन निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण सिंह बिष्ट लालकुआं- हल्दूचौड़ के बीच हाईवे (highway) पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. इस दौरान हल्द्वानी से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने लक्ष्मण सिंह बिष्ट को रौंद दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पढ़ें-भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड

बताया जा रहा कि लक्ष्मण सिंह सेंचुरी पेपर मिल में ठेके पर कार्य करता था.लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों (cctv camera) को खंगाला जा रहा है. जल्द आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details