हल्द्वानी: समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन राम दास गुरुवार देर शाम हल्द्वानी पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी पार्टी कार्यालय में एक महिला, मंत्री के सामने फफक कर रोने लगी और अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाती नजर आई.
कोविड के कारण घाटे का रोना रोते दिखे मंत्री:महिला ने मंत्री के सामने फफक-फफक कर रोते हुए बताया कि उसके पति रोडवेज में काम करते थे. चार वर्ष पूर्व उनकी मौत हो चुकी है. सरकारी नियमानुसार मृतक आश्रित में पति की जगह पत्नी को नौकरी दी जाती है, लेकिन आज तक उसको नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद महिला ने मंत्री चंदन राम दास से नौकरी दिए जाने को लेकर प्रार्थना दिया. इस पर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने महिला को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे, हालांकि उन्होंने विगत वर्षों में परिवहन निगम को हुए घाटे का भी रोना रोया.
पढ़ें-राम भरोसे चल रहे कुमाऊं के अस्पताल, कई सालों से रिक्त हैं विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद
पीड़ित महिला ने आर्थिकी का दिया हवाला:महिला ने बताया कि उसके पति परिवहन निगम में सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे. उनकी किडनी खराब होने के कारण 21 जुलाई 2018 को मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से वह विभागीय अधिकारियों को मृतक आश्रित की जगह नियुक्ति देने को लेकर कई चक्कर काट चुकी हैं. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. पीड़ित महिला का कहना है कि उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण और पढ़ाई-लिखाई में उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा.
काशीपुर में परिवहन मंत्री का जोरदार स्वागत:काशीपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं नेपरिवहन मंत्री चंदन राम दास का जोरदार स्वागत किया. एक निजी होटल में पर्वतीय समाज के लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बहुत महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे जनता से किए हैं और जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ जो अवसर दिया है, अब इस अवसर को सुअवसर में बदलकर जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की हम सेवा कर सकें, यह हमारा संकल्प है.
उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्रालय का मंत्री होने के नाते वो इस बार चारधाम यात्रा सुविधाजनक करने के लिए संकल्पबद्ध है. क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते चारधाम यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होगी. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उन्होंने बीते दिनों काशीपुर समेत प्रदेश के चार रोडवेज डिपो के विलय के मामले में बोलते हुए कहा कि उन्होंने 3 घंटे के अंदर ही इस आदेश को निरस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके द्वारा कार्रवाई भी अमल में लाई गई है.
रामनगर में परिवहन मंत्री का विधायक ने किया स्वागत:रामनगर पहुंचे उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास का विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने जिम्मेदारी देने पर सीएम धामी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा.