हल्द्वानी: जिले के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक एटीएम में अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. जब तक दमकल टीम पहुंची तब तक एटीएम मशीन के अंदर कैश जलकर खाक हो चुका था. किसी तरह मशीन से आग पर काबू पाया गया. पुलिस और बैंक के अधिकारी गण नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में देर रात आग लग गई. ये पूरी घटना एटीएम के केबिन में लगे कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल बैंक के अधिकारी और स्थानीय पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग लगने का क्या कारण था? वहीं, पुलिस घटना स्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है.