उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बच्चों के साथ कुकर्म मामले में हिरासत में नाबालिग, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी में एक नाबालिग की ओर से बच्चों के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

haldwani
दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग अरेस्ट

By

Published : Jul 11, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:14 PM IST

हल्द्वानी:हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग पर बच्चों को पैसे का लालच देकर कुकर्म करने का आरोप है. इसके खिलाफ देहरादून राज्य बाल अधिकार आयोग ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया, कि आरोपी नाबालिग अब तक कई बच्चों को अपनी घिनौनी हरकत का शिकार बना चुका है. अभी हाल ही में 2 बच्चों के साथ कुकर्म की शिकायत आने के बाद इसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुशील के मुताबिक, ये कार्रवाई सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तहरीर पर हुई है.

ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप

थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी 18 साल से कम आयु का है. ये बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 24 का रहने वाला है. मामले का संज्ञान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को कराया गया था. आयोग की ओर से भेजी गई तहरीर के आधार पर आरोपी नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी ने 2 बच्चों को पैसों का लालच देकर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, पुलिस अभी इस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details