हल्द्वानी:हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. नाबालिग पर बच्चों को पैसे का लालच देकर कुकर्म करने का आरोप है. इसके खिलाफ देहरादून राज्य बाल अधिकार आयोग ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया, कि आरोपी नाबालिग अब तक कई बच्चों को अपनी घिनौनी हरकत का शिकार बना चुका है. अभी हाल ही में 2 बच्चों के साथ कुकर्म की शिकायत आने के बाद इसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुशील के मुताबिक, ये कार्रवाई सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तहरीर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना को मिली पांच अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की अंतिम खेप