उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम - Shatabdi train

नशे की हालत में एक अधेड़ की काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

man-dies-after-being-hit-by-shatabdi
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

By

Published : Aug 25, 2021, 9:22 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान हल्द्वानी भोटिया पड़ाव निवासी के रूप में हुई.

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 12039 शताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही काठगोदाम हल्द्वानी के बीच खंबा नंबर 84/5-6 के पास पहुंची, तभी अचानक एक अधेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पास से नैनीताल डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक का पासबुक मिला. जिसके आधार पर उसकी पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:चोरी की बाइक के साथ कार लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अधेड़ रेल पटरी के किनारे नशे की हालत में था, जिस वजह से ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details