उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दुबई में लापता हुआ नैनीताल का युवक, तलाश की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - nainital police

नैनीताल जनपद के चोपड़ा गांव के एक युवक का दुबई जाने के बाद से पता नहीं चल पा रहा है. परिवार वालों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए तलाश की गुहार लगाई है.

police
सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 8, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 11:10 AM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जनपद के चोपड़ा गांव का एक युवक दिसंबर माह में जयपुर से दुबई गया था. मई माह तक युवक का अपने परिवार से संपर्क बना रहा. लेकिन मई के बाद से उसका परिवार वालों से संपर्क नहीं हुआ. अब परिवार वालों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर तलाश की गुहार लगाई है.

दुबई में लापता हुआ नैनीताल का युवक.



परिवार वालों ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए कहा कि चोपड़ा गांव का रहने वाला नवीन चंद्र सिंह (30) जयपुर में काम करता था. पिछले साल दिसंबर माह में जयपुर की एक महिला ने उसका पासपोर्ट तैयार बनवाया. कंपनी की ब्रांच दुबई में होने की बात कह कर वह नवीन को अपने साथ ले गई. मई माह तक नवीन अपने परिवार वालों से फोन से संपर्क में था. उसका फेसबुक अकाउंट भी चल रहा था. लेकिन अब युवक का फेसबुक अकाउंट भी अपडेट नहीं हो रहा है और न ही उसका फोन नंबर लग रहा है. परिवार वालों का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने दुबई दूतावास से संपर्क किया लेकिन वहां से भी कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

पढ़ें:गवर्नर कॉन्फ्रेंस में बोलीं राज्यपाल- नई शिक्षा नीति से कौशल विकास को मिलेगा फायदा

परिवार वालों ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर युवक की तलाश की गुहार लगाई है. एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी भारतीय और दुबई दूतावास को दी जाएगी. युवक के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी. जिसके बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी.

Last Updated : Sep 8, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details