हल्द्वानी:नैनीताल जनपद के चोपड़ा गांव का एक युवक दिसंबर माह में जयपुर से दुबई गया था. मई माह तक युवक का अपने परिवार से संपर्क बना रहा. लेकिन मई के बाद से उसका परिवार वालों से संपर्क नहीं हुआ. अब परिवार वालों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर तलाश की गुहार लगाई है.
परिवार वालों ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए कहा कि चोपड़ा गांव का रहने वाला नवीन चंद्र सिंह (30) जयपुर में काम करता था. पिछले साल दिसंबर माह में जयपुर की एक महिला ने उसका पासपोर्ट तैयार बनवाया. कंपनी की ब्रांच दुबई में होने की बात कह कर वह नवीन को अपने साथ ले गई. मई माह तक नवीन अपने परिवार वालों से फोन से संपर्क में था. उसका फेसबुक अकाउंट भी चल रहा था. लेकिन अब युवक का फेसबुक अकाउंट भी अपडेट नहीं हो रहा है और न ही उसका फोन नंबर लग रहा है. परिवार वालों का कहना है कि इसको लेकर उन्होंने दुबई दूतावास से संपर्क किया लेकिन वहां से भी कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला.