उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अनोखी शादी, नैनीताल सीमा पर एक दूसरे के हुए परवीश और रूबी - Marriage in lockdown

देश में लागू लॉकडाउन के कारण नैनीताल सीमा पर पुलिस ने एक जोड़े की शादी कराई. इसमें परिवार के आठ लोग शामिल हुए.

नैनीताल सीमा पर शादी
नैनीताल सीमा पर शादी

By

Published : May 5, 2020, 8:41 AM IST

Updated : May 5, 2020, 11:22 AM IST

कालाढूंगी: जनपद नैनीताल के कालाढूंगी में प्रशासन से अनुमति लेकर दूल्हा परवीश और दुल्हन रूबी शादी के बंधन में बंध गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. लॉकडाउन के बीच हुई शादी में कुल आठ लोग शामिल हुए. दूल्हा पक्ष उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से आया था. उनके पास अनुमति ना होने के कारण पुलिस ने नैनीताल और ऊधम सिंह नगर की सीमा पर रोक लिया. इसके बाद प्रशासन ने जनपद नैनीताल की सीमा पर विवाह संपन्न कराया.

लॉकडाउन में नैनीताल सीमा पर हुई शादी.

गौरतलब है कि, पूरी दुनिया जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही हैं. ऐसे में लोगों के कई अनिवार्य कार्यो में रुकावटें आ रही हैं. कालाढूंगी निवासी धीर सिंह यादव की पुत्री की शादी लॉकडाउन में सम्पन्न हुई. दूल्हा पक्ष उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ से आया हुआ था.

कालाढूंगी पुलिस ने दूल्हा पक्ष के पास अनुमति पत्र ना होने के कारण रोक लिया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई. इसके बाद प्रशासन ने नैनीताल की सीमा पर विवाह संपन्न कराया. शादी के बाद प्रशासन द्वारा शादी समारोह में शामिल सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया.

दूल्हा परवीश ने बताया कि कई परेशानियों के बीच शादी सम्पन्न हुई है. शादी के दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया. परवीश ने बताया कि लॉकडाउन की इन घड़ी में विवाह बंधन में बंधना अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव है, जिससे वो काफी खुश हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details