उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल दुग्ध उत्पादन संघ लालकुआं में लगाएगा आधुनिक प्लांट, अच्छी होगी दूध की क्वालिटी - लालकुआं में अत्याधुनिक प्लांट,

लालकुआं में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ 70 करोड़ की लागत से एक लाख लीटर का अत्याधुनिक दूध प्लांट लगाएगा.

दूध

By

Published : Nov 24, 2019, 12:44 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी लालकुआं में 70 करोड़ की लागत से एक लाख लीटर का अत्याधुनिक प्लांट लगाएगा. इसके लिए केंद्रीय दूध विकास एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दे दी है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत और संघ के पदाधिकारियों द्वारा हाल ही में केंद्रीय दुग्ध विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की गई थी.

लालकुआं में लगेगा आधुनिक दुग्ध प्लांट.

जिसके बाद आंचल डेयरी लालकुआं के लिए एक लाख लीटर का अत्याधुनिक प्लांट लगाने को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री ने प्लांट की मंजूरी दे दी है. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से दूध के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर केंद्रीय मंत्री ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को बधाई भी दी.

यह भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा के सफल आयोजन पर पर्यटन मंत्री ने की खुशी जाहिर, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

मुकेश बोरा ने बताया कि 70 करोड़ की लागत से एक लाख लीटर के अत्याधुनिक दूध प्लांट का शिलान्यास जनवरी माह में कर दिया जाएगा. जनवरी तक बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
उन्होंने बताया कि प्लांट के निर्माण में 90 फीसदी राशि केंद्र सरकार से मिलेगी, जबकि 10 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी. बोरा ने बताया कि अत्याधुनिक प्लांट के लग जाने से दूध की क्वालिटी के साथ-साथ उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details