उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: रामनगर में 45 भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास - भूमि राजस्व परिषद

कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पत्तापानी में गरीबों के रहने के लिए मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है. योजना के तहत 45 मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Sep 7, 2020, 11:40 AM IST

रामनगर:कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पत्तापानी में गरीबों के रहने के लिए मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है. योजना के तहत 45 मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभाओं से गरीब लोगों को चिन्हित किया गया है. इसी के चलते ग्राम सभा पत्तापानी में निर्धन आवास योजना को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है. इस परिसर को बनाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गई है.

भूमिहीनों के लिए पीएम आवास योजना में 45 मकान बनेंगे.

इस आवास योजना के अंतर्गत परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम संगठन का कमरा और इसी के साथ प्रत्येक परिवार को बिजली, पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे.

पढ़ें:विधायक महेश नेगी मामले पर गरमायी राजनीति, विपक्ष हुआ हमलावर

खंड विकास अधिकारी हरिशंकर पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्राम पत्तापानी में 45 मकान जो भूमिहीन थे उनके लिए बनाए जा रहे हैं. भूमि राजस्व परिषद द्वारा आवंटित की गई. कुल 47 मकान बनेंगे. इनमें से 1 मकान आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रहेगा, 1 ग्राम संगठन का मकान होगा. 45 मकान भूमिहीनों को दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details