रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर की रामलीला में अपने आप में खास है. इसके अलावा रावण दहन तो काफी प्रसिद्ध है. बीते साल कोरोना के चलते रावण और कुंभ करण के पुतले की लंबाई घटाकर 12 व 8 फुट कर दी गई थी, लेकिन इस बार रावण की लंबाई बढ़ाकर 35 फुट और कुंभ करण 32 फुट किया गया. जिसका श्री राम के जयकारों के बीच दहन किया गया. रावण के जलते ही हर तरफ उत्सव का माहौल दिखा.
बता दें कि बीते साल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर रामलीला और पुतला दहन पर भी देखने को मिला था. इतना ही नहीं रावण के पुतले की लंबाई 35 फुट से घटाकर केवल 12 फुट रह गई थी. वहीं, कुंभ करण की 8 फुट रह गई थी. इस बार सामान्य स्थिति होने पर रावण की फिर से लंबाई बढ़ाई गई थी.
ये भी पढ़ेंःयहां पुतला दहन से पहले ही धराशायी हुआ रावण ! मचा हड़कंप