हल्द्वानी:वन विभाग की स्पेशल सुरक्षा टीम ने वन्य जीवों की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से संरक्षित प्रजाति के 25 जिंदा कछुए बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पढ़ें-राहुल की रैली में 'हाथ' का साथ थाम सकते हैं बीजेपी के कई कद्दावार नेता
वन विभाग के एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने उधम सिंह नगर के काली नगर स्थित एक घर में छापेमारी की थी, जहां से तलाशी के दौरान टीम को बड़ी संख्या में संरक्षक प्रजाति के कछुए बरामद हुए. आरोपी ने सभी कछुओं को बाथरुम में छुपा रखा था.
वन विभाग की टीम के मुताबिक तस्कर इन कछुओं को बाहर से लाकर बेच रहा था. छापेमारी के दौरान एक अन्य आरोपी भी मौके पर मौजूद था जो टीम के देख फरार हो गया.
एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि आरोपी का नाम राजू मंडल है. जिसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. सभी कछुओं को वन विभाग की निगरानी में नदियों में छोड़ा जाएगा.