उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लीप इयर के दिन 18 बच्चों ने लिया जन्म, चार साल में एक बार मनाएंगे जन्मदिन

29 फरवरी का दिन आज हल्द्वानी महिला अस्पताल में 18 परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया. लीप ईयर के दिन आज अस्पताल में 18 बच्चों ने जन्म लिया.

haldwani
18 बच्चों ने लिया जन्म

By

Published : Feb 29, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

हल्द्वानी: 29 फरवरी यानी लीप इयर. जी हां, जिस वर्ष फरवरी का महीना 29 का होगा उसे लीप इयर कहा जाता है. वह चौथे वर्ष में आता है. इसलिए इस दिन जन्म लेने वालों के लिए यह बेहद खास होता है, क्योंकि उन्हें चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद यह दिन नसीब होता है.

चार सालों में आने वाला लीप इयर इस बार हल्द्वानी के 18 परिवारों के लिए बड़ी खुशियां लेकर आया. हल्द्वानी महिला अस्पताल के लिए भी आज का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि आज 29 फरवरी को अस्पताल 18 नवजातों के किलकारी से गूंज उठा. अस्पताल में आज 18 बच्चों ने जन्म लिया. वहीं नवजातों के जन्म पर परिवार के साथ अस्पताल में खुशी का माहौल है.

18 बच्चों ने लिया जन्म

लीप इयर में 29 फरवरी बेहद खास होता है. यह चार सालों में एक बार आता है. 4 साल में एक बार आने वाला 29 फरवरी अपने आप में बेहद खास मायने रखता है. पूर्व प्रधानमंत्री मोराजी देसाई का जन्म भी 29 फरवरी को हुआ था. ऐसे में 29 फरवरी को जन्म लिए हुए लोगों को अपने जन्मदिन मनाने के लिए 4 साल का इंतजार करना पड़ता है.

बात हल्द्वानी के महिला अस्पताल की करें तो लीप इयर के मौके पर आज 18 बच्चों ने जन्म लिया. ऐसे में परिवार वाले भी अपने बच्चे के जन्मदिन को बेहद खास मान रहे हैं. दरअसल इसकी भी एक वजह है. खगोलीय इतिहास के अनुसार पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365.25 दिन लगते हैं एक चौथाई दिन यानी 6 घंटे का दिन तो हो नहीं सकता, इसलिए 4 साल में 6 घंटे को जोड़कर 24 घंटे का एक दिन फरवरी के महीने में जोड़ दिया जाता है.

ये भी पढ़े:लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

जिस साल में 29 दिनों का फरवरी महीना होता है. उसे लीप वर्ष कहा जाता है. लीप इयर के मौके पर हल्द्वानी के महिला अस्पताल में 18 बच्चों ने जन्म लिया. जो बच्चों के जन्मदिन के लिए विशेष महत्व माना जा रहा है. क्योंकि बच्चे और उनका परिवार जन्मदिन 4 साल में एक बार मना सकेगा. वहीं परिवार वालों की मानें तो यह संयोग है, जो उनके बच्चों का जन्म 29 फरवरी को हुआ है. परिजन इसे बेहद खास मान रहे हैं. क्योंकि उनका जन्मदिन 4 साल में एक बार मनाया जाएगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details