उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना में पैरोल पर छोड़े गए 155 कैदी नहीं लौटे जेल, जेल प्रशासन ने एसएसपी को लिखा पत्र - हल्द्वानी कैदी

पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते कोर्ट के आदेश के बाद छोड़े गए कई कैदी जेल वापस नहीं लौटे हैं.ऐसे में जेल प्रशासन ने उक्त कैदियों के गृह जनपद के एसएसपी को पत्र लिखकर धरपकड़ कर हल्द्वानी जेल भेजने की मांग की है.

हल्द्वानी
जेल से पैरोल पर छूटे 155 कैदी लापता

By

Published : Apr 25, 2021, 12:54 PM IST

हल्द्वानी: पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के कई जिलों से कैदियों को छोड़ने के आदेश जारी किये थे. आदेश के बाद हल्द्वानी जेल प्रशासन ने 288 कैदियों को छोड़ा था, जिसके बाद 155 कैदी वापस हल्द्वानी जेल नहीं पहुंचे. ऐसे में जेल प्रशासन ने उक्त कैदियों के गृह जनपद के एसएसपी को पत्र लिखकर धरपकड़ कर हल्द्वानी जेल भेजने की मांग की है.

हल्द्वानी जेल के कारापाल (जेलर) संजीव ह्यांकी ने बताया कि पिछले साल कोविड-19 संक्रमण के चलते कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी जेल से 288 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिसमें 78 कैदी सजा वाले थे. वहीं, 54 कैदी हल्द्वानी जेल वापस आ गए हैं, जबकि 24 कैदी अभी भी गायब हैं.

अंडर ट्रायलकैदी

छोड़ गए कैदियों में 210 कैदी अंडर ट्रायल कैदी शामिल थे. जिसमें 79 कैदी वापस आए हैं, जबकि 131 कैदी अभी भी लापता हैं.

पढ़ें:10 घंटे बाद खुल सका गंगोत्री हाईवे, अब भी बिजली बहाली का इंतजार

उन्होंने बताया कि लापता कैदियों में अधिकतर कैदी मुरादाबाद, रुद्रपुर, बिजनौर के हैं. इसके अलावा एक कैदी असम राज्य का भी है. उन्होंने कहा कि लापता सभी कैदियों के धरपकड़ के लिए कैदियों के गृह जनपद के एसएसपी को पत्र लिखकर कैदियों को पकड़कर हल्द्वानी जेल सौंपने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details