रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मामूली बात पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई कर डाली. युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस मामले में तहरीर आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में अशफाक नाम के युवक पर पड़ोसियों ने घर में घुस कर हमला किया. शाम के समय पड़ोस के कुछ बच्चे अशफाक के घर के पास खेल रहे थे. अशफाक के भाई के मुताबिक एक बच्चे ने खेलते समय अशफाक को गाली दे दी. अशफाक ने उन्हें गाली देने से मना किया और एक थप्पड़ मारने के साथ डांट दिया.
पढ़ें-काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा कोरोना पॉजिटिव
जिसके बाद बच्चों ने अपने परिजनों को यह बात बताई. जिसके बाद लाठी-डंडों से लैस होकर पड़ोस के कुछ युवक उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे. लेकिन जब अशफाक के परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला तो वह लोग छत के रास्ते घर में घुस आए. जिसके बाद उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.