उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Firing: शादी में डांस करते समय 'शाहरुख' को लगी गोली, आरोपी का अभीतक नहीं लगा सुराग - भगवानपुर थाने के उप निरीक्षक विपिन कुमार

रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में शादी समारोह में एक युवक जमकर ठुमके लगा रहा था, तभी अचानक से गोली उसके पेट में जा लगी. युवक को किसने गोली मारी और कैसे उसे लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उधर, युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Youth shot while dancing in wedding ceremony
डांस करते वक्त युवक को लगी गोली

By

Published : Feb 10, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:09 PM IST

रुड़कीःपिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में डांस करने के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के माहीग्रान बंधा रोड मोहल्ला निवासी शाहरुख नाम का युवक गुरुवार को अपने साथियों के साथ कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव में एक शादी समारोह में गया था. बताया जा रहा है कि देर रात डीजे पर डांस करने के दौरान संदिग्ध हालत में उसके पेट में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक को गोली लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आनन-फानन में युवक को भगवानपुरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर युवक का इलाज चल रहा है. वहीं, अस्पताल में घायल युवक के आने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली.

भगवानपुर थाने के उप निरीक्षक विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि कलियर थाना पुलिस को इस बारे में अवगत करा दिया गया है. वहीं, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवक इमली खेड़ा गांव में शादी समारोह में गया था. जहां पर यह घटना घटित हुई है. शादी समारोह में ही युवक के गोली लगी है. उन्होंने बताया कि युवक को गोली कैसे लगी है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःProstitution in Roorkee: देह व्यापार के शक में दो युवतियां हिरासत में, तीन फरार

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details