रुड़की: सोलानी पार्क पुल से एक युवक आत्महत्या के इरादे से गंग नहर में कूद गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसके पिता हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रुड़की के सुलानी पार्क की समीप की है. गुरुवार सुबह एक बाइक सवार युवक अपनी बाइक नहर किनारे खड़ी करके गंगनहर में कूद गया. लोगों के मुताबिक, युवक कुछ देर तक तैरने का प्रयास किया. शोर शराबे के बीच मोनू नामक युवक ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन बचा नहीं सका.
गंगनहर में युवक ने लगाई छलांग. इस दौरान मोनू भी मामूली रूप से चोटिल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक की तलाशी ली. उसमें पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें युवक ने आत्महत्या का कारण अपने पिता को बताया है. सुसाइड नोट के अनुसार पिता पर अपने टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:फंस गया टिक टॉक स्टार! फैजल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि अनुज पुत्र राकेश राणा निवासी विकास नगर, पानीपत (हरियाणा) का पता सुसाइड नोट पर लिखा है. साथ ही हरियाणा नंबर की एक मोटरसाइकिल मिली है. पुलिस द्वारा डूबने वाले युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं. युवक की तलाश जल पुलिस कर रही है.