रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मनीष की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है. मनीष के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मनीष कुमार ने करीब तीन साल पहले झबरेड़ा के बहेड़की सैदाबाद गांव की वर्षा से कोर्ट मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद से ही मनमुटाव चल रहा था. मनीष के परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन पर मनीष की पत्नी अपने मायके गई थी.