उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी - रुड़की पुलिस

रुड़की में अपने ससुराल गए एक दामाद की मौत हो गई. युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उधर, ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या करार दे रहे हैं.

roorkee youth died
युवक की मौत

By

Published : Aug 27, 2021, 6:30 PM IST

रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मनीष की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है. मनीष के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी मनीष कुमार ने करीब तीन साल पहले झबरेड़ा के बहेड़की सैदाबाद गांव की वर्षा से कोर्ट मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद से ही मनमुटाव चल रहा था. मनीष के परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन पर मनीष की पत्नी अपने मायके गई थी.

ससुराल में संदिग्ध मौत

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के व्यापारी को धमका रहे यूपी के बदमाश, DGP ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

बीते गुरुवार की शाम मनीष का साला और उसके तीन दोस्त पनियाला गांव से मनीष को गाड़ी में बैठाकर ले गए थे. मनीष अपनी पत्नी को लाने की बात कहकर उनके साथ गया था. आज सुबह सूचना मिली कि मनीष ने ससुराल में आत्महत्या कर ली है. उनका आरोप है कि मनीष की हत्या की गई है.

मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि एक युवक पिछले तीन दिनों से अपनी ससुराल में रह रहा था. उसकी मौत की सूचना मिली है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details