उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर की टायर फैक्ट्री के कामगारों ने लगाई इंसाफ की गुहार

By

Published : Jul 24, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 1:43 PM IST

लक्सर की एक टायर फैक्ट्री के कामगारों ने इंसाफ की गुहार लगाई है. कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Workers of Lakshar factory plead for justice
लक्सर कर्मचारी समाचार

लक्सर: इलाके की एक जानी-मानी टायर फैक्ट्री के कामगारों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. इनका आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. कामगारों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि उनका कहीं और स्थानांतरण कर दिया जाएगा. उन्हें बिना वीआरएस का पैकेज दिए दबाव बनाकर फैक्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने एसडीएम से इंसाफ दिलाने की मांग की है.

लक्सर की टायर फैक्ट्री के कामगारों ने लगाई इंसाफ की गुहार

ये भी पढ़ें: गांव में सड़क नहीं, प्रसव के दौरान कई किमी पैदल चलने को मजबूर महिलाएं


वहीं उप जिलाधिकारी ने कामगारों को मदद का भरोसा दिलाया है. उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि कामगारों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरदस्ती त्यागपत्र देने और स्थानांतरण करने का जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी. फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर इन्हें न्याय दिलाया जाएगा. किसी भी कर्मचारी का अहित होने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details