उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वैलर्स को बातों में उलझाया और ले उड़े सोने की चेन, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज - सीसीटीवी

रुड़की में महिला चोर गिरोह ने शातिराना तरीके से एक ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चुरा ली. सारी करतूत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब चालीस लाख रुपये है.

women thief gang

By

Published : Aug 4, 2019, 9:57 PM IST

रुड़कीःमलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में महिलाओं ने ज्वैलर्स को चकमा देकर सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी की भनक तक नहीं लगी. चेन इतनी सफाई से चोरी की गई कि सीसीटीवी में घटना कैद ना होती तो वारदात का पता भी नहीं चलता. वहीं, दुकानदार ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

महिला चोर गिरोह ने शातिराना तरीके से ज्वैलरी शॉप से चुराई सोने की चेन.

दरअसल, दो महिलाएं और एक पुरुष मलकपुर चुंगी स्थित एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. इस दौरान शातिर चोरों ने ज्वैलर्स से सोने की चेन दिखाने को कहा. जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें सोने की चेन दिखाने लगा. चेन देखते हुए महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा लिया. महिलाएं चेन पसंद नहीं आने की बात कहकर कैटलॉग में डिजाइन पसंद करने की बात कही. दुकानदार उन्हें कैटलॉग देता है, तभी बीच में बैठी महिला चेन को अपनी मुट्ठी में छुपा लेती है और सफाई के साथ दूसरी महिला के हाथ में दे देती है.

ये भी पढ़ेंःइस तकनीक से बिना मिट्टी के उगाएं ताजी सब्जियां, होगी बेहतर आय

वहीं, कुछ देर चेन देखने का नाटक कर एक चेन पसंद भी कर लेती है और बाद में ले जाने की बात कहते हुए दुकान से खिसक जाती हैं, लेकिन सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. दुकानदार आकाश गोयल ने जब चेन गिनती की तो एक कम मिला. जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर शातिर चोरों को पकड़ने की मांग की. पीड़ित दुकानदार आकाश गोयल का कहना है कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब चालीस लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details