लक्सर में करवा चौथ के लिए खुद को संवारने में जुटी महिलाएं लक्सर: 1 नंवबर को पूरे देश में करवा चौथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसी क्रम में लक्सर में पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां करवा चौथ का व्रत रखेंगी, लेकिन उससे पहले महिलाएं अपने आप को संवारने में जुट गई हैं. दरअसल महिलाएं ब्यूटी पार्लर में जाकर अपने पतियों के लिए सज रही हैं. साथ ही खरीदारी भी जमकर कर रही हैं.
करवा चौथ के लिए खरीदारी कर रहीं महिलाएं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है करवा चौथ:बता दें कि करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए कठोर व्रत करती हैं और चंद्रमा का दीदार करके अपने उपवास को पूर्ण करती हैं. करवा चौथ के लिए महिलाएं कई महीनों से अपनी तैयारी करना शुरू कर देती हैं.
लक्सर में करवा चौथ को लेकर खुद को संवारने में जुटी महिलाएं बाजारों में लगी रौनक:कोतवाली लक्सर क्षेत्र में करवा चौथ को लेकर 3 दिनों से बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. साड़ी की दुकानों से लेकर ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. महिलाएं मेकअप का सामान और कपड़ों की खरीदारी में लगी हुई हैं. साथ ही ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगवाने के लिए भी महिलाओं की लंबी लाइन लगी है.
लक्सर में महिलाएं करवा चौथ को लेकर तैयारियों में जुटी ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़:मेकअप करवाने आई पारुल ने बताया कि करवा चौथ को लेकर काफी तैयारी चल रही है. वह मेकअप और मेहंदी के लिए ब्यूटी पार्लर में आई हैं. उन्होंने बताया कि करवा चौथ का त्योहार हिंदुओं में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिसमें महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं और शाम के समय चांद का दीदार कर अपने पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोलती हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की महिलाओं को सीएम धामी की सौगात, कल करवा चौथ पर्व पर रहेगा अवकाश
करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उमंग:ब्यूटी पार्लर संचालिका रितु ने बताया कि इस बार क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन लोगों में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर उमंग कम नहीं है. महिलाएं दो-तीन दिन से लगातार ब्यूटी पार्लर में मेकअप के लिए आ रही हैं और सज संवर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला देर रात तक चलेगा और कल भी दोपहर तक काफी भीड़ रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:Karva Chauth 2023 : करवा चौथ को लेकर जानिए मुहूर्त और चंद्र दर्शन का सही समय