हरिद्वार:घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है. जिससे रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में जो इजाफा किया गया है, उसका विरोध होना भी शुरू हो गया है. खासकर महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
हरिद्वार की महिलाओं ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि इससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है. आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार की बजट और बिगड़ गया है.