उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रसोई गैस के दाम बढ़ने से गृहणियां  नाराज, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - हरिद्वार न्यूज

इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 77 रुपए का इजाफा हुआ है.

रसोई गैस हुई महंगी

By

Published : Nov 2, 2019, 11:28 PM IST

हरिद्वार:घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है. जिससे रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दामों में जो इजाफा किया गया है, उसका विरोध होना भी शुरू हो गया है. खासकर महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

हरिद्वार की महिलाओं ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि इससे उनके घर का बजट बिगड़ गया है. आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. ऐसे में अब रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार की बजट और बिगड़ गया है.

रसोई गैस हुई महंगी

पढ़ें- रुड़की शराब कांड: जांच आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट, दिए 20 अहम सुझाव

महिलाओं ने आगे कहा कि यदि सरकार ने बढ़ाए हुए दाम वापस नहीं लिए तो आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को इसका सबक जरूर सिखाएंगी. महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

बता दें कि इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 77 रुपए का इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details