उत्तराखंड

uttarakhand

महिला को 1 लाख उधार लेना पड़ा महंगा, अब मिल रही धमकियां

By

Published : Jun 5, 2020, 7:24 PM IST

रुड़की के आदर्श नगर निवासी एक महिला ने अपने परिचित से 1 लाख रुपए उधार लिया था, लेकिन वो उधार नहीं चुका पाई. जिसके बाद से उसे धमकियां मिल रही है.

roorkee news
कोतवाली सिविल लाइन

रुड़कीःआदर्श नगर क्षेत्र में एक महिला को अपने परिचित से पैसे उधार लेना महंगा पड़ गया. महिला का आरोप है कि उधार देने वाला व्यक्ति अब उसे धमकी दे रहा है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के आदर्श नगर निवासी एक महिला ने लॉकडाउन से पहले अपने परिचित से 1 लाख रुपए उधार लिया था. जिसके बाद लॉकडाउन लागू हो गया. लॉकडाउन के चलते महिला उधार रकम को लौटाने में नाकाम रही. जिसके बाद देनदार व्यक्ति महिला को रकम वापसी के लिए लगातार दबाव बना रहा है.

महिला को 1 लाख उधार लेना पड़ा महंगा.

ये भी पढ़ेंःमरने के बाद भी नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन, प्रशासन के लिए बना सिरदर्द

महिला का आरोप है कि देनदार ने भुगतान ना होने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली है, जिसकी वजह से पूरा परिवार डरा हुआ है. वहीं, सिविल लाइन कोतवाली इंचार्ज राजेश शाह का कहना है कि मामला उधार की रकम को लेकर है. महिला ने मामले में तहरीर दी है, जिसकी जांच चल रही है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details