उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, घायल महिला की उपचार के दौरान मौत - suicide attempt case Roorkee

रुड़की में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 8, 2022, 12:02 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में छत से कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हुई महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में एक प्रेमी युगल किराए के मकान में कई दिनों से रह रहा था. युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का निवासी है. महिला देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी थी. शनिवार की रात को युगल ने किसी बात को लेकर छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसमें युवक के पैर टूट गए थे. जबकि महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी. दोनों को आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

रविवार की रात ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया है. वहीं युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें- रुड़की: आत्महत्या करने के इरादे से छत से कूदा प्रेमी युगल, दोनों गंभीर रूप से घायल

मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details