उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल दिवस पर पूजा को मिला तोहफा, एक साथ 3 बच्चियों को दिया जन्म - 3 बच्चों को दिया जन्म

देव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, महिला और उसके तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बाल दिवस में पूजा को मिला बच्चों का उपहार.

By

Published : Nov 14, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST

रुड़की:बाल दिवस के अवसर पर देव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है. वहीं, पूजा और नवजात तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बता दें कि रुड़की क्षेत्र में इस तरह का ये दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले इसी अस्पताल में एक सोनी नाम की गर्भवती ने चार स्वस्थ बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ कि पूजा ने तीन बच्चियों को एक साथ जन्म दिया है. वहीं, पूजा के परिवार में खुशी की लहर है.

बाल दिवस में पूजा को मिला बच्चों का उपहार.

पूजा और उसके पति को 11 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी, जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे. ऐसे में रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने प्रसूता को साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया. वहीं, चिल्ड्रन्स डे पर पूजा ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें:बाल दिवस पर रस्किन बॉन्ड ने दी बधाई, बच्चों को दिया ये खास संदेश

इस दौरान रुडकी में स्थित देव नर्सिंग होम की वरिष्ठ डॉक्टर वारिजा सिंह ने बताया कि महिला का इलाज मार्च से यहीं पर चल रहा था और आज अस्पताल में पूजा ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डॉ. वारिजा ने भी अपने करियर में आज दूसरी बार तीन बच्चियों को जन्म दिलवाया है. इससे पहले चार बच्चे इसी हॉस्पिटल में हुए थे, लेकिन इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए डॉ. वारिजा ने पूजा का उपचार शुरू किया और करीब 8 महीने के उपचार के बाद तीन बच्चों की एक साथ सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई है. एक साथ तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी करना मुश्किल था, इसीलिए ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी की गई.

Last Updated : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details