लक्सर: विवाहिता ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और इच्छा विरुद्ध यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खानपुर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसमें विवाहिता ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी पथरी थाना क्षेत्र के धारीवाला गांव निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी. शादी में उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था, लेकिन उसका पति इससे संतुष्ट नहीं था.
शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख नकदी और अन्य सामान की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसका पति विवाहिता का शारीरिक शोषण करता था. इसी बीच उसने दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन पति का रवैया नहीं बदला. पति के उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपने मायके आ गई, लेकिन कुछ दिन बाद उसके रिश्तेदारों ने उसे वापस उसके ससुराल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:भगवानपुर फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज
जिसके बाद कुछ दिन ठीक रहने के बाद पति ने फिर से उसके मारपीट और इच्छा विरुद्ध उसका शारीरिक शोषण करने लगा. इसी बीच वह फिर से गर्भवती हो गई. आरोप है कि इसी अवस्था में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. सूचना पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे. जिनके साथ वह अपने मायके आ गई. पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.