रुड़की:महिला ने एक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि आरोपी से उसके पति ने उधार की रकम ली थी, उधार की रकम नहीं मिलने पर उसने ये हरकत की है. महिला का आरोप है कि जब पति को उसने आपबीती सुनाई तो उसने भी उसकी पिटाई कर दी. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पति ने नहीं चुकाई उधारी तो शख्स पहुंच गया घर, पत्नी से की छेड़छाड़ और मारपीट - छेड़छाड़ और मारपीट
रुड़की में एक महिला से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है जब वो घर पर बच्चे के साथ अकेली थी, तब आरोपी घर आ धमका. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पति ने नहीं की उधारी की रकम वापस:रुड़की में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति ऊर्जा निगम का कर्मचारी है. महिला ने बताया कि बीते दिन वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. इसी दौरान सतीश नाम का एक व्यक्ति उसके घर पर आया, उसने बताया कि उसके पति ने उससे पांच हजार रुपये की रकम उधार ले रखी है और उसका पति उसके उधार की रकम वापस नहीं कर रहा है. उसने महिला से उधार की रकम वसूल करने की बात कहते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब महिला ने इसका विराेध किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी, शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पर आ गए, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
पढ़ें-Woman constable molested: थानों में महिला कॉन्स्टेबल भी सुरक्षित नहीं! पूर्व थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ का मुकदमा
शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला:महिला ने पति के वापस आने पर उसे मामले की जानकारी दी. महिला का आरोप है कि पति ने उल्टी उसकी ही पिटाई कर दी. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उधार की रकम उससे ही वसूल कराने की बात कही, महिला ने इस बावत कोतवाली पुलिस से शिकायत की है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.