हरिद्वार: हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली 30 साल की महिला ने हरिद्वार के एक होटल में खुदकुशी की. महिला के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और सुसाइड नोट में महिला ने परिजनों से माफी भी मांगी है. बताया जा रहा है कि महिला की नौकरी नहीं लग रही थी, इसीलिए उसने ये कदम उठाया.
हरिद्वार कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 20 दिसंबर शाम सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि श्रवणनाथ नगर स्थित जाह्नवी होटल के कमरे में एक महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सूचना के आधार पर कोतवाल हरिद्वार भावना कैंथोला तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस द्वारा कमरा खटखटाया गया तो अंदर से कोई आवाज ना आने पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला की लाश लटकती मिली.
पढे़ं-काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, दिल्ली में चला रहा था ऑटो रिक्शा
महिला की पहचान सुषमा पत्नी राहुल निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई. कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ, जिसमें महिला ने लिखा है कि वह सिस्टम से काफी नाराज है. काफी पढ़ाई करने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी, जिस वजह से वह बीते कुछ समय से काफी परेशान थी. सुसाइड नोट में महिला ने अपने पति अपने बच्चे और परिजनों से अपने इस काम के लिए माफी मांगी है.
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि महिला ने आत्महत्या ही की है, उसका सुसाइड नोट यह बताने के लिए काफी है कि वह नौकरी न मिल पाने के कारण काफी परेशान चल रही थी. पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पढ़ें-हरिद्वार: बदमाशों ने युवती को जबरन स्कॉर्पियों में बिठाने का किया प्रयास, परिजनों ने एक को दबोचा
ढूंढ रही थी पुलिस: सोमवार को अपने घर से लापता हुई सुषमा को उसके परिजन ढूंढ रहे थे. उन्होंने उसकी गुमशुदगी अपने यहां थाने में भी दर्ज कराई थी. परिजनों को अंदेशा था कि सुषमा हरिद्वार आ सकती है. इसलिए आज सुबह परिजन सुषमा को ढूंढते हुए कोतवाली हरिद्वार जा पहुंचे और कोतवाली में महिला की फोटो और जानकारी दर्ज कराई थी. घटनास्थल पर जैसे ही कोतवाल पहुंचीं तो वह महिला को देख पहचान गईं.
रुड़की में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: वहीं, रुड़की में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा गांव निवासी रंजीत की बेटी ऋतु की शादी तीन साल पहले कोतवाली मंगलौर के ही गदर जुड़डा गांव निवासी प्रभास पुत्र तेलु के साथ हुई थी. शादी बाद दोनों एक बेटा भी हुई, जिसकी उम्र एक साल है.
ऋतु के भाई ने बताया कि उसकी बहन और प्रभास एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके चलते कोरोना काल में दोनों की शादी की गई थी. कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद से ही ससुराल वाले उसको परेशान करने लगे थे. मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या की गई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.