हरिद्वार:शहर के पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके आई एक महिला ने जहरीला पदार्थ (woman ate poison in haridwar) खा लिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां गुरुवार को विवाहिता ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है.
ससुरालवालों से नाराज महिला ने मायके में खाया जहर, हुई मौत, दो साल पहले हुई थी शादी
शादी के दो साल बाद ही एक महिला ने अपने मायके में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का ससुराल वालों से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था.
पथरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनपुरा गांव निवासी शबाना की शादी दो साल पहले रईस (निवासी नाजिम कॉलोनी सहारनपुर) से हुई थी. उनका सात महीने का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से महिला का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. कई बार मृतका के मायके वालों ने विवाद को सुलझाने का प्रयास भी किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो कुछ दिन पहले ही शबाना अपने मायके आ गई थी.
पढ़ें-बागेश्वर: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हुआ असफल तो युवक ने किया सुसाइड, मचा कोहराम
वहीं, गुरुवार 3 नवंबर तड़के शबाना ने जहर (woman ate poison in haridwar) खा लिया. परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों की कॉफी कोशिशों के बाद भी शबाना को बचाया नहीं जा सका. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल में उनकी बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था और परेशान होकर उसने खुदकुशी की है. पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.