उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न: पति और ससुरालियों पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न अलावा पति पर कई और गंभीर आरोप लगाए है.

haridwar
दहेज उत्पीड़न

By

Published : Jan 21, 2020, 11:03 PM IST

हरिद्वार: भूपतवाला क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. हरिद्वार नगर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता ने आरोप है कि शादी के बाद उसके पति ने उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाए थे.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी 2018 में भूतवाला में हुई थी. शादी के बाद ससुराल वालों ने कार की मांग की, लेकिन पीड़िता के माता-पिता ने कार देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की.

पढ़ें- पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी का ऑडियो वायरल मामला: आशा धपोला ने कहा- बदनाम करने की साजिश

इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि शादी के उसके पति ने पहले उसे जबरन शराब पिलायी और फिर उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाए. पीड़िता के आरोप है कि पति ने उसकी कुछ अश्लील फोटो भी ली है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी है. इसके अलावा पीड़िता को उसके सास-ससुर ने जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे में पति और ससुरालियों के परेशान होकर पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर दी है.

इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details