लक्सर: रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज पर बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. फुट ओवरब्रिज पर जलभराव होने के कारण यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन रेलवे प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.
मामला लक्सर रेलवे स्टेशन का है. यहां एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए बने फुट ओवर ब्रिज पर कुछ साल पहले विभाग की ओर से पुल की मरम्मत का कार्य कराया गया था. लेकिन इस दौरान पुल के कुछ हिस्से में टाइल्स नहीं लगने के कारण यह हिस्सा नीचा और गहरा हो गया. बारिश के दौरान इस हिस्से में अक्सर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. वहीं, रेल यात्रियों के अलावा नगर के लोग भी सीमली, शिवपुरी, रेलवे कॉलोनी, मेन बाजार और लोको बाजार आने-जाने के लिए इसी फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करते हैं.