रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पास पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई. जिसका दबंगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
गौर हो कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के हाथ बांधकर कमरे में पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान दबंगों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को पैसे लौटाने की बात भी कही जा रही है. पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि मंगलौर चौकी पुलिस से शिकायत करने पर भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.