उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, वायरल वीडियो - रुड़की पुलिस

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पास पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई. वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.

bullies-assaulting-a-man
दबंगों का वायरल वीडियो

By

Published : Jan 31, 2021, 7:18 AM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पास पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की गई. जिसका दबंगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

गौर हो कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के हाथ बांधकर कमरे में पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान दबंगों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को पैसे लौटाने की बात भी कही जा रही है. पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि मंगलौर चौकी पुलिस से शिकायत करने पर भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

मामले में मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है और इस मामले की पूरी जांच की जाएगी. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details