उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शौचालय के पैसों को लेकर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच झड़प, वीडियो वायरल - हरिद्वार मारपीट का वीडियो वायरल

हरिद्वार में पंतदीप पार्किंग के पास शौचालय के पैसों के लेकर देहरादून के यात्रियों और शौचालय कर्मियों के साथ मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Haridwar assault video viral
Haridwar assault video viral

By

Published : Sep 19, 2021, 12:43 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में देहरादून से आए यात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शौचालय के पैसों को लेकर शौचालय कर्मी और यात्रियों में झगड़े की बात सामने आ रही है.

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार की पंतदीप पार्किंग है, जहां देहरादून से गंगा स्नान को आए यात्रियों और पंतदीप पार्किंग में स्थित शौचालय के कर्मचारियों के बीच पैसों को लेकेर कहासुनी हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई. मारपीट का वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.

शौचालय के पैसों को लेकर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच झड़प.

पढ़ें- धामी सरकार में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता, क्या अधूरी रहेगी इच्छा?

इस पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के पंचदीप पार्किंग के पास शौचालय में पैसे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों हर की पौड़ी चौकी पर अपनी शिकायत लेकर आए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों का समझौता करा दिया था. घटना बीते रोज शाम 6 बजे के करीब की बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details