हरिद्वार:विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को निकालना तो ठीक है. उनको भी पद पर रहकर थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए था, मगर जो टीवी पर बैठकर जेएनयू का एक स्कॉलर बहुत चिल्लाता है, उसके खिलाफ क्यों कुछ नहीं होता? ओवैसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता है?
साध्वी प्राची ने कहा कि नूपुर ने सच बोल दिया इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई हुई. आजकल सच बोलना सबसे बड़ा गुनाह है. सच परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं हो सकता, उनको पद से हटाया गया है, लेकिन वह हिंदुस्तान की बेटी हैं. साध्वी प्राची ने भारत सरकार से निवेदन किया के नूपुर शर्मा को हटाया गया तो सरकार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और देवबंदी मदनी पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.