हरिद्वारः मंगलौर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने कुछ माह पूर्व क्षेत्र से चोरी हुए दो ट्रक बरामद किए हैं. पुलिस ने ट्रक के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
वाहन चोर गिरोह का खुलासा, पुलिस ने बरामद किए दो ट्रक - पुलिस ने बरामद
पुलिस ने कुछ माह पूर्व क्षेत्र से चोरी हुए दो ट्रक बरामद किए हैं. पुलिस ने ट्रक के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
बता दें कि पिछले कुछ समय से मंगलौर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. गाड़ियां चोरी करने से पहले गिरोह के शातिर पहले रेकी करते थे, उसके बाद घटना को अंजाम देते थे.
गिरोह ने मंगलौर क्षेत्र से दो ट्रक चोरी किये थे और ट्रक को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बेचने के लिए जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर पकड़ के लिए जाल बिछाया और मुज़फ्फरनगर जिले की थाना छपार के बसेड़ा गांव से पकड़ लिया. उनमें से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक मौके से फरार हो गया है.