उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, लोगों ने रेत डालकर बुझाई, RTO ने किया चालान - बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग

मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई. घटना के दौरान वैन में 10 बच्चे थे. चालक ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाई. इस दौरान आरटीओ प्रशासन ने मौके पर पहुंच वैन का चालान कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 9:46 AM IST

रुड़की:हरिद्वार के मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूली वैन की वायर में स्पार्क होने से आग (School van caught fire in Mangalore) लग गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए वैन को तुरंत रोका और वैन से बच्चों को उतारा. इस बीच आस पास के लोगों ने भी चालक की मदद करते हुए रेत डालकर आग को बुझाया. वहीं, उसके बाद आरटीओ ने वैन का चालान (rto challaned school van) कर दिया.

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव के पास एक पब्लिक स्कूल है. सोमवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली वैन में दस छात्रों को स्कूल से घर ले जाया जा रहा था. जैसे ही स्कूली वैन मंगलौर में गुडमंडी के पास पहुंची तो अचानक वैन के अंदर वायर में स्पार्किंग होने से आग लग गई. धुआं उठता देख वैन के अंदर बैठे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चालक ने तुरंत गाड़ी रोकते हुए बच्चों को बाहर निकाला और बुझाने में जुट गई. चालक ने लोगों की मदद से रेत डालकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः सितारगंज में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत, CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इसी बीच कुछ दूरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. एआरटीओ ने स्कूली वैन का चालान कर दिया है. उन्होंने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बचा है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details