उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

सोमवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

haridwar
धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

By

Published : Nov 9, 2020, 5:43 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में राज्य स्थापन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हरिद्वार में सरकार के अलावा अन्य राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के अलावा रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरिद्वार जिलाधिकारी और हरिद्वार एसएसपी भी मौजूद रहे.

हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 सालों में उत्तराखंड विकास की ओर आगे बढ़ा है. त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आज के दिन राज्य निर्माण की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को जरूर याद करना चाहिए.

आप नेताओं ने रामपुर तिराहे पर दीप प्रज्वलित किए

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता मुजफ्फनगर के रामपुर तिराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपुर तिराह कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की याद में दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि राज्य को बने हुए 20 साल का लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन आज तक शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बना पाया है. ये हम सब के लिए शर्म की बात है. आप के सभी कार्यकर्ताओं इसे संकल्प दिवस के तौर पर मनाएंगे और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.

हेमा भंडारी ने मांग की है कि रामपुर तिराहे गोलीकांड कांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहे केस को नैनीताल हाई कोर्ट में हस्तांतरित किया जाए.

कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी ने 'क्या खोया, क्या पाया' विचार गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने कहा कि पिछले बीस सालों में उत्तराखंड ने जो भी पाया वो कांग्रेस सरकार की देन है, जो खोया है उसमें कांग्रेस का योगदान है. राज्य के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, पूर्व सीएम हरीश रावत और बहुगुणा सरकार में कई बड़े कदम उठाये गए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details