रुड़की: कांवड़ मेले में मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को सार्थक करती उत्तराखंड पुलिस ने शिवभक्तों के लिए एक और शानदार पहल की शुरुआत की है. पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना कोतवाली में शिवभक्तों के लिए गंगाजल और कांवड़ का विशेष इंतजाम किया गया है, ताकि भक्तों को जरूरत पड़ने पर गंगाजल और कांवड़ का इंतजाम तत्काल किया जा सके.
दरअसल, ये इंतजाम उन कांवड़ियों के लिए किया गया है, जो किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से गंगाजल और कांवड़ को रास्ते में गवां देते हैं. जिन्हें दोबारा से हरिद्वार गंगाजल और कांवड़ लेने के लिए जाना पड़ता है. अब ऐसा नहीं होगा. जिस स्थान पर कावड़ियों की कांवड़ और गंगाजल किन्हीं कारणों से व्यर्थ हो जाएगी तो नजदीकी पुलिस स्टेशन से उसे दोनों चीजें आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी.
ये भी पढ़ेंःकांवड़ यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद