हरिद्वार:चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया को डरना शुरू कर दिया है. वहीं, भारत सरकार कोरोना का लेकर एहतियात बरत रही है. क्योंकि चीन में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BF7 का एक मरीज गुजरात के वडोदरा में मिला है. जिससे भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार भी नई एसओपी जारी करने पर विचार कर रही है. वहीं, पूरे मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी दी. हरिद्वार में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक भी ली. उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी. उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा.
पढ़ें-चीन में कोरोना का 'कहर', वही वैरिएंट भारत में भी मिला