रुड़की:विश्व प्रसिद्ध हजरत साबिर पाक की दरगाह के निज़ाम पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं उत्तराखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राव मुनफैत ने गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने आरोप लगाया कि दरगाह का निजाम बेहतर तरीके से नहीं चल पा रहा है. हालात, बेहद खराब हैं. अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं किया गया तो स्थिति बेहद विकट हो जाएगी.
दरअसल, यह आरोप उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य उपाध्यक्ष राव मुनफैत ने लगाए हैं. वे दरगाह प्रबंधन से बेहद नाराज हैं. उन्होंने दरगाह के निजाम पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. मुनफैत ने कहा कलियर दरगाह पर देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या जायरीन प्रतिदिन पहुंचते हैं, लेकिन दरगाह में व्यवस्थाएं बेहद खराब है. जिसे दरगाह प्रशासन भी गंभीरता से नहीं ले रहा है.
उन्होंने कहा हाईकोर्ट ने अपने आदेश में वक्फ बोर्ड सीओ और प्रशासन को दरगाह का निजाम ठीक और बेहतर करने के आदेश दिए थे, लेकिन कोई भी इस कार्य को लेकर गंभीर नहीं है. हाईकोर्ट ने एक छोटा सा आदेश किया था और आपने परमानेंट ही प्रशासन को दरगाह की बागडोर थमा दी. दरगाह पर प्रशासन का भी कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. प्रशासन दरगाह के इंतजाम को लेकर गंभीर नहीं है. आए दिन बाहर से आने वाले जायरीनों से दरगाह में जिस तरह का व्यवहार होता है, वह भी ठीक नहीं है.