उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Accident: चंडी घाट पर यूपी रोडवेज की बस ने दो साइकिल सवारों को कुचला, एक की मौत - road accident in haridwar

हरिद्वार चंडी घाट पुल के पास सड़क हादसा (Road accident near Haridwar Chandi Ghat bridge) हुआ है. यहां तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवारों को कुचल (Bus crushed cyclists in Haridwar) दिया. इस घटना में एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है.

road accident in haridwar
चंडी घाट पर बड़ा हादसा

By

Published : Jan 14, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:14 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं (road accidents in haridwar) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार दोपहर चंडी घाट पुल पर श्यामपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने सामने से आ रहे दो साइकिल सवारों को कुचल दिया. जिसमें एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस चौकी में खड़ा करा दिया है.

बता दें शनिवार को हरिद्वार में मकर संक्रांति का बड़ा स्नान (Makar Sankranti bath in Haridwar) चल रहा है. जिसके चलते हरिद्वार में काफी संख्या में बाहर से यात्री अपने-अपने वाहनों से भी पहुंचे. शनिवार दोपहर करीब 1:30 श्यामपुर क्षेत्र की ओर से तेज गति से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस (Uttar Pradesh Transport Corporation bus) ने हरिद्वार की ओर से आ रहे एक साइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार एक युवक बस के अगले पहिए की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढे़ं-Joshimath Sinking: जोशीमठ औली रोपवे खतरे में, प्लेटफॉर्म के पास आई चौड़ी दरारें

दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने 108 की मदद से घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया. रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज ने बताया अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. दुर्घटना में घायल हुए युवक को हायर सेंटर में रेफर किया गया है. युवक को कुचलने वाली यूपी रोडवेज की बस चौकी में खड़ी कर दी गई है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details