उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र गिरि केस: शिष्य आनंद गिरि को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब डेढ़ घंटे चली पूछताछ - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में लगभग डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. यूपी पुलिस देर रात उनके आश्रम में पहुंची थी.

Mahant Narendra Giri suicide case
Mahant Narendra Giri suicide case

By

Published : Sep 21, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:20 AM IST

हरिद्वार:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में लगभग डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस देर रात उनके आश्रम पहुंची थी. यूपी पुलिस और एसओजी टीम ने आनंद गिरी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद यूपी पुलिस आनंद गिरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

बता दें कि सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि का शव बाघम्बरी मठ आश्रम के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. ऐसे में शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से पुलिस को लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशानी का जिक्र है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर उन्हें परेशान करने का भी आरोप है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है.

शिष्य आनंद गिरि को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार.

वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि को संदिग्ध मान रही है. बीती शाम से ही उत्तराखंड पुलिस उनके कांगड़ी गाजीवाली स्थित आश्रम पहुंच गई थी और उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा था. वहीं, रात करीब साढ़े 10 बजे यूपी पुलिस की सहारनपुर SOG की टीम भी मौके पर पहुंची और बन्द कमरे में पूछताछ के बाद आनंद गिरी को गिरफ्तार कर साथ ले गई. हरिद्वार की एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आनंद गिरी को लेकर चली गई है, क्योंकि यह मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है.

पढ़ें- संत, संपत्ति और साजिश का देवभूमि में रहा गठजोड़, अब तक 22 संतों ने गंवाई जान

आनंद गिरि ने बताया साजिश:अब इस मामले में हरिद्वार से आनंद गिरि का भी बयान है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. हरिद्वार के गाजी वाली स्थित आश्रम में आनंद गिरि ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर से वे काफी आहत हैं. गुरु नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. जरूर यह किसी की साजिश है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

आनंद गिरि ने तो यहां तक कहा है कि नरेंद्र गिरि को मारकर उनको फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर निष्पक्ष जांच की मांग की है. ताकि सच सामने आ सके और दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

सुसाइड नोट:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के शव के पास से लगभग 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का जिक्र है. सुसाइड नोट के मुताबिक शिष्य पर प्रताड़ना का आरोप है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details