उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला, ज्ञानव्यापी विवाद पर कही ये बात - Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला ने शांभवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा ज्ञानवापी शब्द से ही पता चलता है कि वह हिंदुओं का स्थान है. काशी विश्वनाथ में मस्जिद होने का सवाल ही नहीं है.

Sunil Barala reached Haridwa
हरिद्वार पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला

By

Published : May 27, 2022, 4:16 PM IST

Updated : May 27, 2022, 4:28 PM IST

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुनील बराला हरिद्वार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शांभवी आश्रम के परमाध्यक्ष और कालीसेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर सुनील बराला ने कहा काशी विश्वनाथ में मस्जिद होने का सवाल ही नहीं है. ज्ञानवापी शब्द से ही पता चलता है कि वह हिंदुओं का स्थान है.

सुनील बराला ने कहा ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा कि ज्ञानीव्यापी शब्द से ही ज्ञात होता है कि वह स्थान हिंदुओं की है, जिसको फव्वारा बताया जा रहा है, वह शिवलिंग ही है. जिसका जलाभिषेक किया जाता है. हालांकि, यह मामला कोर्ट में है. उन्हें कोर्ट का आदेश स्वीकार होगा.

हरिद्वार पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला.

ये भी पढ़ें:CM धामी के चुनाव प्रचार के लिए चंपावत रवाना हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ के पास किसी भी प्रकार की मस्जिद होने का सवाल ही नहीं है. यह बात और है कि मुगलों के काल में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया गया था. वहीं, ज्ञानव्यापी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा जिस प्रकार उनके परिवार और पार्टी में फूट है, पहले अखिलेश यादव को उसे संभालना चाहिए.

Last Updated : May 27, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details