लक्सरः गोवर्धनपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के पहुंचे से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक, लंढौरा निवासी विकास वालिया रविवार को अपनी कार से गोवर्धनपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले तो उनकी गाड़ी को रुकवाया और फिर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.