उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः युवक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस जांच में जुटी - युवक पर हमला

लक्सर में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लंढौरा निवासी विकास वालिया पर हमला कर जख्मी कर दिया

laksar news
युवक पर धारदार हथियार से हमला

By

Published : Jun 14, 2020, 9:24 PM IST

लक्सरः गोवर्धनपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के पहुंचे से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.

जानकारी के मुताबिक, लंढौरा निवासी विकास वालिया रविवार को अपनी कार से गोवर्धनपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले तो उनकी गाड़ी को रुकवाया और फिर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

युवक पर धारदार हथियार से हमला.

ये भी पढ़ेंःटिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

बदमाशों के हमले में युवक के हाथों में चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मामले में बोलते हुए एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि घटना ते संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details