लक्सर में कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले लक्सर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले आज गुरुवार 6 अप्रैल को अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने हरिद्वार जिले के लक्सर में पहुंचे. यहां रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में सिर्फ देश को लूटने का ही काम किया है. केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद ही सभी का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए रामदास आठवले ने कहा कि वे दुनिया में नंबर वन नेता हैं.
पढ़ें-राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में हनुमान जंयती के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, बोले-चारधाम और हेमकुंड यात्रा की तैयारी पूरी
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की माने तो उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तराखंड में भी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी और देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ है, उसको लेकर वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम को पत्र लिखेंगे, ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मोदी सरकार अभीतक लगभग डेढ़ करोड़ गरीब लोगों को मकान दे चुकी हैं. उनकी सरकार में गरीबों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. भविष्य में भी जनता पीएम मोदी का साथ देगी. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने साफ किया है कि उनका पार्टी बीजेपी के साथ ही है. भले ही उनकी पार्टी की रंग नीला हो, लेकिन वो बीजेपी को छोड़कर किसी और के साथ नहीं जाएंगे.
पढें-BJP Foundation Day: राज्य गठन से लेकर ग्रीष्मकालीन राजधानी तक, जानें उत्तराखंड बीजेपी की क्या रही उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा थी. उन्होंने सवाल किया कांग्रेस 70 सालों में भारत को क्यों नहीं जोड़ पाई? राहुल गांधी भारत जोड़ने के बजाए अपनी पार्टी को मजबूत करें तो कुछ परिणाम भी आएं.