हरिद्वार:कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर शाम की गंगा आरती के बाद मालवीय द्वीप पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सचूना पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) ने एहतियात के साथ तुरंत ही लोगों को वहां से हटाया और बारीकी से जांच की. जांच में बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे वहां सभी ने चैन की सांस ली.
हरकी पैड़ी पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने दिलाई राहत - Unclaimed bag on Harki Paidi
हरकी पैड़ी पर शाम को गंगा आरती के बाद मालवीय द्वीप पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सचूना पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच की. जांच में बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
हरिद्वार
सूचना देने वाले वयक्ति ने बताया कि बताया कि घंटाघर के निकट काफी समय से एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है, जिसके बाद हरिद्वार डॉग स्क्वायड टीम ने पूर्ण एहतियात के साथ तुरंत एक्शन लिया. स्क्वायड टीम प्रमुख ने बताया बैग में केवल कपड़े मिले हैं, जो शायद कोई यात्री घाट पर भूल गया था.
बीडीएस प्रमुख की अपील:बम निरोधक दस्ते ने लोगों से अपील की है कृपया अपने साथ लाए सामान का ध्यान रखें और बेवजह सभी को असहज स्थिति का सामना करने से बचाएं.
Last Updated : Jul 22, 2022, 10:31 AM IST