रुड़की:उड़ान कार्यक्रम के तहत रुड़की में जनपद स्तरीय 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक और मॉडल सहित कई प्रतिस्पर्धाएं की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना, बच्चों को शत प्रतिशत स्कूलों तक पहुंचाना और बच्चों और अभिभावकों में बढ़ रही दूरी को पाटना है. कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाली भोजन माताओं और शिक्षको को भी सम्मानित किया गया.
शिक्षा विभाग अब समय-समय पर कई ऐसी प्रतिस्पर्धाएं करा रहा है ताकि छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास और मानसिक विकास को बढ़ावा मिल सके. वहीं, प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.