लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से दो युवकों के लापता होने का मामला (Laksar youth missing) सामने आया है. दोनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस से लापता बेटों की बरामदगी की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस युवकों की खोजबीन में जुट गई है.
लक्सर से दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस - लक्सर की खबरें
लक्सर से दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. एक युवक तीन अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चला गया. काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं, मुंडाखेडा गांव से भी एक युवक लापता है. फिलहाल, पुलिस लापता युवकों की खोजबीन में जुट गई है.
लक्सर का रवि कुमार लापता: दरअसल, पहले मामले में लक्सर के तहसील रोड निवासी संजय कुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका 28 वर्षीय बेटा रवि कुमारलक्सर के गोवर्धनपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. जो दो अक्टूबर की रात को करीब एक बजे घर आया और पत्नी को बिना कुछ बताए कहीं चला गया. उसके बाद उन्होंने क्षेत्र में आसपास, परिचितों और नाते रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की, लेकिन रवि का कोई पता नहीं चला पाया है.
ये भी पढ़ेंःदो दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला, शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान
मुंडाखेला का फरमान गायब: दूसरे मामले में लक्सर के मुंडाखेडा गांव निवासी 18 वर्षीय फरमान भी दो अक्टूबर सुबह पांच बजे से गायब है. दोनों मामलों में परिजनों ने पुलिस से उनके बेटों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट (Laksar Kotwali incharge Yashpal Singh Bisht) ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस की ओर से लापता युवकों की खोजबीन के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसंदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मेहमान के साथ पत्नी फरार